गोपालगंज. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जिससे देशभर में शोक और आक्रोश की लहर फैल गयी है. गोपालगंज जिले में भी इस हमले की कड़ी निंदा की गयी है. खासकर जिले के रिटायर्ड सैनिकों ने इसे मानवता पर हमला बताते हुए आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. गोपालगंज के पूर्व सैनिकों ने एक स्वर में कहा कि जिस तरह से आतंकियों ने गैर-मुस्लिमों को निशाना बनाया, वह कायरता की हद है.
आतंकवाद के खिलाफ अब कोई ढील नहीं देने की मांग
उन्होंने कहा कि आतंकवादी अब भी भारत की सहनशीलता को कमजोरी समझ रहे हैं, लेकिन समय आ गया है कि उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जाये. पूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवाद के खिलाफ अब कोई ढील न दी जाये और सीमाओं के अंदर व बाहर बैठे आतंकियों को खोज-खोजकर खत्म किया जाये. उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता और शांति के दुश्मनों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए. गोपालगंज के इन सैनिकों की यह भावनात्मक प्रतिक्रिया न सिर्फ उनके सैन्य अनुभवों को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि देश के नागरिक अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रुख चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है