गोपालगंज. गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव के पास गुरुवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान यूपी के देवरिया जिले के पकहां निवासी बिट्टू यादव (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है. वह राजू यादव का पुत्र था. हादसे में घायल अश्विनी यादव की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
सीवान में एक शादी समारोह में जा रहे थे सभी युवक
बताया जाता है कि सभी युवक उत्तर प्रदेश के देवरिया से बिहार के सीवान जिले में एक शादी समारोह में टिक्की-चाट बनाने जा रहे थे. वे पिकअप वाहन से सफर कर रहे थे, तभी बड़कागांव के पास अचानक उनका वाहन सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिट्टू यादव की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य दो साथी घायल हो गये. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
होनहार युवक था
बिट्टू
मृतक के दोस्त गंगेश ठाकुर ने बताया कि वे सभी शादी समारोह में खाना बनाने के लिए जा रहे थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि बिट्टू मेहनती और होनहार युवक था और परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए वह काम करता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है