गोपालगंज. बैकुंठपुर गैंगरेप कांड में एडीजे छह के पॉक्सो स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को कांड में तीन आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया. वारंट की कॉपी लेकर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी है. पुलिस ने कांड के नामजद अभियुक्त बैकुंठपुर थाने के मड़वा गांव के धुरेंद्र सिंह के पुत्र सिद्धांत कुमार सिंह के अलावा राजापट्टी कोठी के रामाशंकर सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह व देवेंद्र सिंह के खिलाफ वारंट जारी किया है.
संभावित ठिकानों पर पुलिस कर रही छापेमारी
वारंट जारी होने के साथ ही पुलिस एक- एक आरोपित के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पंकज सिंह की ही कार में वारदात को अंजाम दिया गया था. पंकज सिंह की कार को पुलिस ने हरीश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह की अरेस्टिंग के बाद उसके बताने पर जब्त किया गया था. उधर, बैकुंठपुर के थानेदार अभिषेक कुमार आरोपितों की अरेस्टिंग नहीं होने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की तैयारी चल रही है. मालूम कि 10 अप्रैल की शाम राजापट्टी कोठी बाजार में सब्जी खरीदने के लिए किशोरी गयी थी. सब्जी लेकर घर लौटते के क्रम में रास्ते में मड़वा गांव के धुरेंद्र सिंह के पुत्र सिद्धांत कुमार सिंह, छिघवा दुबौली के हरीश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह व एक अन्य ने जबरन अपने कब्जे में ले गाड़ी में बैठा कर राजापट्टी कोठी के पास पेट्रोल पंप के रास्ते ले आये और वारदात को अंजाम दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है