26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : जिले में हाइ अलर्ट मोड में पुलिस, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व थावे मंदिर की बढ़ायी गयी सुरक्षा

Gopalganj News : गोपालगंज. पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गयी एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है.

गोपालगंज. पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गयी एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. इसी कड़ी में गोपालगंज जिले में भी पुलिस को हाइ अलर्ट पर रखा गया है. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने एहतियातन जिले के भीड़भाड़ वाले इलाकों, धार्मिक स्थलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी निगरानी के निर्देश दिये हैं.

अतिरिक्त पुलिस बल की हुई तैनाती

जिले के सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और थावे दुर्गा मंदिर जैसे संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गयी है. खासकर उत्तर प्रदेश-बिहार की सीमा से सटे बलथरी चेकपोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. यहां आने-जाने वाले सभी वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है और यात्रियों की पहचान की जा रही है.

सतर्कता बरतने का दिया गया निर्देश

डीएम प्रशांत कुमार सीएच और एसपी नवजोत सिमी ने संयुक्त रूप से जिले के सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दी जाये, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. पुलिस बल को आपात स्थिति से निबटने के लिए सभी जरूरी संसाधनों के साथ तैयार रहने को कहा गया है.

जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गश्ती तेज कर दी गयी है. विशेष रूप से धार्मिक स्थलों और बाजार क्षेत्रों में सीसीटीवी की निगरानी बढ़ा दी गयी है. साथ ही खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके. जिला प्रशासन की ओर से आम जनता से भी अपील की गयी है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. सुरक्षा को लेकर की गयी यह तैयारी यह दर्शाती है कि प्रशासन किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है.

रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर हाइअलर्ट, थावे जंक्शन की बढ़ायी गयी सुरक्षा

थावे. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन समेत सभी स्टेशनों की सुरक्षा को लेकर हाइअलर्ट मोड में है. स्टेशन पर विशेष सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. यात्रियों की सुरक्षा को विशेष फोकस किया जा रहा. रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पूरे देश में अलर्ट को देखते हुए रेल थाना क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर सतर्कता बरती जा रही है. ट्रेनों में सघन जांच के साथ ही जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

यात्रियों को किया जा रहा जागरूक

लाउडस्पीकर के माध्यम से आने-जाने वाले यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है. यात्रियों से अपील की जा रही है कि ट्रेन में सफर करते समय किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दिया गया खाद्य पदार्थ एवं पीने की सामग्री नहीं लें. यात्रा के दौरान अपने सामानों पर स्वयं ध्यान दें और किसी की बातों या अफवाहों में न आएं. ट्रेन, स्टेशन परिसर के साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों की सघन जांच-पड़ताल की जा रही है. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से मेटल डिटेक्टर से गहन जांच की जा रही है. यदि ट्रेनों में सफर करते वक्त किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो रेलवे द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 139 पर तुरंत सूचना दें. जानकारी मिलते ही जीआरपी के जवान आपकी सहायता के लिए पहुंचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel