26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : सवनही पत्ती में पुलिस बल मुस्तैद, दूसरे पक्ष से भी दर्ज हुआ केस

Gopalganj News : भारत-पाकिस्तान के सरहद पर चल रहे तनातनी के बीच श्रीपुर थाना क्षेत्र के सवनहीं पत्ती गांव में दूसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा.

फुलवरिया. भारत-पाकिस्तान के सरहद पर चल रहे तनातनी के बीच श्रीपुर थाना क्षेत्र के सवनहीं पत्ती गांव में दूसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस की टीम इलाके की स्थिति पर नजर रख रही है. मौके पर पुलिस अधिकारी चंद्रशेखर ओझा के नेतृत्व में पुलिस निगरानी कर रही है. गांव में शांति का माहौल बरकरार है.

बेरहमी से पीटने का आरोप

इलाके में पुलिस निगरानी करने में जुटी है. श्रीपुर पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियातन हर कदम को उठाया है. उधर, दूसरे पक्ष से भी श्रीपुर पुलिस कांड को दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. इसमें गोपालपुर गांव के रहने वाले फरीद अहमद, सारूफ, समीर, दिशान व एकराम को नामजद व 40- 50 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ कांड दर्ज कराया गया है. इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए घर में घुसकर बेरहमी से हमला करने का आरोप लगाया है. युवक की आंखों पर भी गंभीर चोट आने की बात कही जा रही. इससे उसकी आंखों से कम दिख रहा. पूरे शरीर में चोट के निशान थे. उसके बुजुर्ग दादा 90 वर्ष के बुजुर्ग गौरी मिश्र से लेकर घर की महिलाओं को भी उन लोगों ने नहीं छोड़ा. बेरहमी से पीटे जाने का आरोप है.

सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने पर हुआ था बवाल

सवनहीं पत्ती गांव के अभय मिश्र के पुत्र अंकित मिश्र ने आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. उसके बाद गोपालपुर गांव में रहने वाले दूसरे पक्ष के सैकड़ों की संख्या में लोग उसके घर पर हमला कर दिया. राइफल, बंदूक, हरवे-हथियार लेकर घरों में तोड़फोड़ करने के साथ ही घरों को भी जलाने की कोशिश की. रोड़ेबाजी की गयी. जो मिला, उसे बेरहमी से पीटा गया. थानाध्यक्ष नेहा कुमारी पुलिस बल के साथ पहुंच गयीं. एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के पहुंचने के बाद लोग शांत हुए. पुलिस ने तत्काल प्रभाव से सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले अंकित मिश्रा को अरेस्ट कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel