25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : शिक्षक हत्याकांड में अप्राथमिकी अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Gopalganj News : स्थानीय थाना क्षेत्र की झीरवां पंचायत के श्यामपुर गांव स्थित पैतृक घर से झीरवां नदी टोला स्थित विद्यालय जाने के क्रम में उचकागांव प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव के शिक्षक पिता अरविंद यादव की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने अप्राथमिकी फरार अभियुक्त विकास यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की.

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र की झीरवां पंचायत के श्यामपुर गांव स्थित पैतृक घर से झीरवां नदी टोला स्थित विद्यालय जाने के क्रम में उचकागांव प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव के शिक्षक पिता अरविंद यादव की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने अप्राथमिकी फरार अभियुक्त विकास यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की.

10 जनवरी को हुई थी शिक्षक की हत्या

थाना क्षेत्र के झीरवा नदी टोला के समीप विद्यालय जाने के क्रम में 10 जनवरी को बदमाशों ने शिक्षक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में मृतक शिक्षक के भाई पहलवान राजीव कुमार ने झीरवां पंचायत के मुखिया मोहम्मद नजीर आलम सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी करायी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया सहित तीन लोगों को गिरफ्तार न्यायालय में प्रस्तुत किया था. पुलिस जांच में मामला सामने आया कि शिक्षक अरविंद यादव की हत्या मीरगंज शहर के एक जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में पंचायती करने को लेकर की गयी है. इसके बाद हत्याकांड में शामिल आरोपितों की पहचान करने के बाद पुलिस ने कुख्यात मनीष यादव को दिल्ली में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया था. जिसे जिला लाने के क्रम में गोपालपुर थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में भागने के दौरान पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. वहीं दूसरे अप्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद मामले में प्राथमिकी आरोपित अक्षय यादव ने पुलिस दबिश के बाद मीरगंज थाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था.

एडीजेएम वन ने दिया था इश्तेहार चिपकाने का निर्देश

मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त विकास यादव अभी तक फरार चल रहा है. एडीजेएम वन ने बीते 24 मार्च को फरार चल रहे अप्राथमिकी अभियुक्त विकास यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाने के लिए आदेश जारी किया था. इसके आधार पर शुक्रवार के दिन थाना क्षेत्र के लुहसी गांव फरार चल रहे अभियुक्त विकास यादव के घर पर पहुंच कर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, दरोगा स्वीटी कुमारी और जमदार कन्हैया लाल सिंह ने नगाड़ा बजवा कर घोषणा करते हुए इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel