फुलवरिया. राजद के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर से उनके पैतृक गांव फुलवरिया में मायूसी छा गयी है. जैसे ही लोगों को उनकी तबीयत खराब होने की सूचना मिली, गांव के मंदिरों और मस्जिदों में उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआएं मांगी जाने लगीं. परिजनों के मुताबिक लालू प्रसाद की तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब चल रही थी, लेकिन बुधवार को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गयी. उन्हें पहले से ही कई बीमारियां हैं, जिनमें किडनी से जुड़ी समस्या प्रमुख है. डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं. फुलवरिया के पंचमंदिर में मां की आराधना शुरू हो गयी. मंदिरों में आराधना तेज हो गयी है. परिवार के सदस्य और करीबी लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और बेहतर इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
लालू प्रसाद की जन्मभूमि फुलवरिया में उदासी
राजद सुप्रीमो लालू यादव की जन्मभूमि फुलवरिया गांव में इस खबर के बाद से ही चिंता का माहौल है. गांव के लोग मंदिरों में पूजा-पाठ कर रहे हैं और मस्जिदों में उनके स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि लालू प्रसाद ने हमेशा गरीबों और पिछड़ों के हक के लिए लड़ाई लड़ी है और वे जल्द स्वस्थ होकर जनता के बीच लौटेंगे. यही सबकी कामना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है