26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : हर व्यक्ति को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : मंगल पांडेय

Gopalganj News : हर व्यक्ति को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उक्त बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जिले के कुचायकोट प्रखंड के राजापुर में नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहीं.

गोपालगंज. हर व्यक्ति को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उक्त बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जिले के कुचायकोट प्रखंड के राजापुर में नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहीं.

जगह-जगह पर खोले जा रहे स्वास्थ्य केंद्र

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों के घर तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो. इसी के तहत जगह-जगह पर स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं. पुराने जर्जर भवन के जगह नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है. पहले यहां के लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाना पड़ता था. लेकिन अब गांव में यह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खुल जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. यह नया केंद्र न केवल प्राथमिक इलाज की सुविधा देगा बल्कि टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, आवश्यक दवाएं, जांच, और आपात प्राथमिक सहायता जैसी सेवाएं भी उपलब्ध करायेगा. उन्होंने कहा कि पहले यहां के लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए 10-15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी, लेकिन अब यह सुविधा घर के पास ही मिल सकेगी.

स्वास्थ्य सेवा को सशक्त करने की दिशा में बड़ी पहल

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा को सशक्त करने की दिशा में बड़ी पहल करते हुए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. करीब 1.30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह भवन बीएमएसआइसीएल द्वारा महज नौ माह में पूरा किया गया. इस अत्याधुनिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए कई महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. भू-तल में एक माइनर ऑपरेशन थिएटर (Minor OT), हेल्थ एंड वेलनेस हॉल, बच्चों की देखभाल कक्ष, पैथोलॉजी लैब, स्टाफ कक्ष, औषधि भंडार, एवं चिकित्सा पदाधिकारी कक्ष की व्यवस्था की गयी है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस है एपीएचसी

इसके अतिरिक्त भवन को आधुनिक सुविधाओं से भी लैस किया गया है. इसमें फर्नीचर, एयर कंडीशनिंग, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, साथ ही पुरुष, महिला एवं दिव्यांगजनों के लिए शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह स्वास्थ्य केंद्र न सिर्फ स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को भी नयी दिशा देगा. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद, डीपीएम धीरज कुमार, डीपीसी जयंत चौहान, डीसीएम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्यामसुंदर कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र सिंह यादव, डॉ मनीष, डॉ इंदु कुमारी, डॉ अनु कुमारी, यूनिसेफ बीएमसी मुकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel