गोपालगंज. दौड़ो, कूदो, फेंको…होमगार्ड की नौकरी पक्की करो…इसी तर्ज पर सोमवार से होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शुरू हो रही है. बहाली के मैदान में अभ्यर्थियों को दमखम दिखाकर नौकरी पाना होगा. चयन प्रक्रिया वीएम मैदान में सुबह पांच बजे से प्रारंभ होगी.
डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को सुबह तीन बजे से ही तैनात कर दिया जायेगा. अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन केंद्रीय विद्यालय में होगा, जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षा वीएम मैदान में आयोजित की जायेगी. रविवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने बहाली की तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी निशांत कुमार विवेक, एडीएम सादुल हसन, एडीएम राधाकांत, एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार और एसडीपीओ प्रांजल समेत अन्य अधिकारियों को तैनात किया गया है. बहाली के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए प्रशासन ने वीएम मैदान की ओर जानेवाली सभी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी है.
विशेष निगरानी की हुई व्यवस्था
अभ्यर्थियों के साथ आये अभिभावकों के बैठने और वेटिंग के लिए कमला राय महाविद्यालय के साइंस ब्लॉक को निर्धारित किया गया है. प्रशासन ने चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से कराने के लिए विशेष निगरानी की व्यवस्था की है. अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं हो और हर अभ्यर्थी को समान अवसर मिले.
395 पदों के लिए 15 हजार अभ्यर्थी
जिले में कुल 395 होमगार्ड पदों पर बहाली होनी है, जिसमें भाग लेने के लिए लगभग 15 हजार अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं. चयन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी.
दौड़ और हाइट माप से होगी शुरुआत
चयन की शुरुआत दौड़ से की जायेगी. पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी, जबकि महिला अभ्यर्थियों को 800 मीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी है. इसके बाद हाइट मापी जाएगी. पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 162.56 सेमी और महिलाओं के लिए 153 सेमी निर्धारित है.
ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक से बनेगी मेरिट
फिजिकल टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को हाइ जंप, लॉन्ग जंप और शॉट पुट में भाग लेना होगा. इन तीनों स्पर्धाओं में कुल 15 अंक निर्धारित हैं. प्रत्येक के लिए 5 अंक. हाई जंप में पुरुषों को कम से कम 4 फीट और महिलाओं को तीन फुट की कूद लगानी होगी. लॉन्ग जंप में पुरुषों के लिए न्यूनतम 12 फुट और महिलाओं के लिए 9 फुट आवश्यक है. वहीं, शॉट पुट में पुरुषों को 16 पाउंड का गोला 16 फीट और महिलाओं को 12 पाउंड का गोला 10 फीट फेंकना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है