गोपालगंज. मई की प्रचंड गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को पारा 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन आर्द्रता 70 प्रतिशत रहने के कारण लोगों को 43 डिग्री सेल्सियस के बराबर गर्मी महसूस हुई. दोपहर 12 बजे तक आते-आते सड़कों से आंच जैसी निकलने लगी.
दिन में झुलसते रहे लोग
दिन में तो लोग झुलसते ही रहे, पारे ने रात की नींद भी हराम कर दी. हालांकि रात 10 बजे तक तापमान 34 डिग्री तक आया, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. रात में तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह आठ बजे ही तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. धीरे-धीरे सूरज चढ़ने पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. गर्मी से दिनभर लोग परेशान रहे. दोपहर 11 बजे से शाम 5 बजे तक सड़क पर निकले लोगों को धूप ने बेहाल कर दिया. रात नौ बजे भी तापमान 34 डिग्री सेल्सियस था. हालांकि देर रात यह 27 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. शहर में लोग सुबह 11 बजे के बाद घरों में दुबक गये. शाम पांच बजे तक लोगों की आवाजाही भी कम हो गयी.
दोपहर में बच्चों की छुट्टी होने से खतरा
जिला प्रशासन की ओर से जानलेवा गर्मी में स्कूलों के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. नतीजा है कि दोपहर 12:30 बजे छुट्टी होने के कारण असल धूप में ही बच्चे घर लौट रहे. उनका चेहरा लाल हो जा रहा. कई जिलों में सुबह सात से 11:30 बजे स्कूल का टाइम तय कर दिया गया है. यहां प्रशासन की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा.
अब अगले पांच दिनों में और सतायेगी गर्मी
अब मौसम काफी गर्मी वाला होगा. दिन भर तीखी धूप और गर्म हवा के थपेड़ों को सहने के साथ ही उमस भी बढ़ सकती है. 16 मई तक दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक और रात का 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. बुधवार से लू चलने की संभावना है. सोमवार की देर शाम तक उमस ने लोगों को बेचैन किया. वहीं देर शाम को मौसम का मिजाज बदला और तेज हवा के साथ कुचायकोट व सदर ब्लॉक के कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई. इसके बाद भी गर्मी से बहुत परेशान किया.
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
लू चलने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. लोगों से अपील की गयी है कि संभव हो तो दोपहर में घर से बाहर न निकलें. अगर बाहर निकल रहे हैं, तो खूब पानी पीएं, खाली पेट न रहें, शराब और कैफीन से बचें, ठंडे पानी से नहाएं, सर ढकें, हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनें, बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़ें, धूप में नंगे पैर न चलें और बहुत अधिक भारी काम नहीं करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है