थावे. कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की शाम हुए आतंकी हमले के बाद गोरखपुर रेलखंड के प्रमुख धार्मिक स्थल थावे सिंहासनी मंदिर और थावे जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है. जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दी है.
चलाया गया सघन तलाशी अभियान
जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में स्टेशन परिसर व ट्रेनों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जीआरपी जवानों की तैनाती सादी वर्दी और यूनिफॉर्म दोनों में की गयी है. स्टेशन परिसर में मेटल डिटेक्टर से यात्रियों की जांच की जा रही है. खासकर ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की गहन जांच की जा रही है. यात्रियों को सचेत किया गया है कि यदि किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु दिखे, तो तुरंत जीआरपी जवानों को सूचित करें. उधर, थावे सिंहानी मंदिर परिसर में भी हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है. अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. टीओपी प्रभारी सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में मंदिर गेट पर प्रसाद व श्रद्धालुओं की सघन जांच कर ही उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. थावे थाने की टीम भी लगातार सुरक्षा की निगरानी कर रही है. वहीं आरपीएफ द्वारा स्टेशन और ट्रेनों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं और यात्रियों से सहयोग की अपील की है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है