21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : मांझा में चोरी की छह बाइकें बरामद, दो बदमाश गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी पुलिस

Gopalganj News : मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की छह बाइकों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में कुल छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जबकि मास्टरमाइंड की तलाश जारी है.

मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की छह बाइकों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में कुल छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जबकि मास्टरमाइंड की तलाश जारी है. डीएसपी सोमेश मिश्रा ने मांझा थाना परिसर में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार व सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार व अन्य पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी.

फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी

इस दौरान देवापुर पुर्दिल टोला निवासी राकेश कुमार को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही केरवनिया टोला के एक किशोर को भी एक बाइक के साथ पकड़ा गया. वहीं फरार शंभू यादव, अजय राम, शैलेश सहनी, ओमप्रकाश यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

शंभू यादव है मास्टरमाइंड

पुलिस के अनुसार इस मामले में दानापुर का शंभू यादव मास्टरमाइंड है. उसकी गिरफ्तारी के बाद कई और खुलासे होने की संभावना है. छापेमारी के दौरान निमुइयां के मुंगरहा से शैलेश साहनी के घर से दो बाइकें, श्रीरामपुर से ओमप्रकाश यादव के घर से एक बाइक और दुलदुलिया में अजय राम के घर से एक बाइक बरामद की गयी. पुलिस का कहना है कि ये चोर शराब तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में इन बाइकों का उपयोग करते थे. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel