22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष में दिखेगा बड़हरा पैक्स की समृद्धि का दमखम

Gopalganj News : कुचायकोट. बड़हरा पैक्स की समृद्धि को राज्य भर में प्रदर्शित किया जायेगा. पटना से आयी टीम में स्वाति व प्रिया गौतम ने पैक्स को आइडियल मानकर उसका कवरेज किया.

कुचायकोट. बड़हरा पैक्स की समृद्धि को राज्य भर में प्रदर्शित किया जायेगा. पटना से आयी टीम में स्वाति व प्रिया गौतम ने पैक्स को आइडियल मानकर उसका कवरेज किया. इसे अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर सहकारिता विभाग के द्वारा प्रसारित किया जायेगा. दी गोपालगंज सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. द्वारा शाखा राजापुर ने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन हुआ था.

बालिकाओं, किसानों एवं आम नागरिकों का बचत खाता खोला गया

इसमें बड़हरा पैक्स कार्यालय में अवस्थित सहकारिता के पुरोधा, पूर्व सांसद एवं मंत्री शहीद नगीना बाबू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं सहकारिता झंडोत्तोलन कर शिविर का उद्घाटन बैंक के अध्यक्ष महेश राय एवं प्रबंध निदेशक पूनम कुमारी द्वारा किया गया. शिविर में दी गोपालगंज सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा राजापुर द्वारा स्कूल की बालिकाओं, किसानों एवं आम नागरिकों का बचत खाता खोला गया. महिला स्वावलंबन एवं स्वरोजगार के लिए संयुक्त देयता समूह के माध्यम से कुल 10 महिलाओं को 2.50 लाख का ऋण, तथा एक किसान शेषनाथ यादव को 50 हजार का केसीसी ऋण अध्यक्ष महेश राय एवं प्रबंध निदेशक पूनम कुमारी द्वारा वितरित किया गया. अध्यक्ष महेश राय ने कहा कि किसानों को बैंक से जुड़कर जिले की राशि से जिले के किसानों एवं सभी वर्गों को आर्थिक लाभ उठाने का आग्रह किया गया. साथ ही महेश राय द्वारा बड़हरा पैक्स में संचालित बिस्कोमान किसान सेवा केंद्र, सीएससी सेंटर, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, तेल तथा राइस मिल की सुविधा का लाभ लेने की बात कही गयी.

डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा होगी उपलब्ध

बैंक की प्रबंध निदेशक द्वारा बैंक की विभिन्न जमा योजनाओं एवं ऋण योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि किसानों, महिलाओं एवं आम ग्रामीण जनता की सेवा में दी गोपालगंज सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक सदैव तत्पर है तथा बैंक द्वारा ग्राहक सुविधा का ध्यान रखते हुए नयी तकनीक के साथ हर प्रकार की बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. शीघ्र ही डीएमए योजना के तहत दुग्ध उत्पादक समितियों, मत्स्य जीवि समितियों तथा पैक्स को माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराकर डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा प्रारंभ की जायेगी. बैंक के जनसंपर्क पदाधिकारी निखिल कुमार सिंह द्वारा कैंप में बदलते बैंकिंग परिवेश में नयी तकनीक के प्रयोग एवं उससे आम ग्राहकों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से उपस्थित किसानों, महिलाओं तथा आम ग्रामीण जनता को जानकारी दी गयी.

मौके पर इनकी रही उपस्थिति

कैंप में बड़हरा पैक्स के किसानों, महिलाओं के साथ-साथ गणेश सिंह (पूर्व विकास पदाधिकारी), अमित कुमार राय (प्रबंधक स्थापना), राजहंस (शाखा प्रबंधक, शाखा राजापुर), बड़हरा पैक्स के कार्यकारिणी सदस्य भूषण पांडेय, वीरेंद्र प्रसाद, बैंक के सम्मानित ग्राहक डॉ. सुनील कुमार, किसान राघो राय, अमरेश राय, लाभुक शकीना परवीन, सुशीला देवी, माला देवी, अनिता देवी आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बड़हरा पैक्स के किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel