गोपालगंज. मई ने गोपालगंज की तपिश बढ़ा दी है. सूर्यदेव सुबह आठ बजते ही धधकने लगे. धरती भी तप रही है. हर रोज राज्य के शीर्ष गर्म शहरों में जगह बना रहा है. बुधवार को सामान्य से 2.1 डिग्री ऊपर 42.1 डिग्री सेल्सियस तक तापमान चला गया और सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक जिले का तापमान 37 और 42 डिग्री से ऊपर ही रहा.
जानलेवा बनती जा रही तीखी धूप
ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों के टाइम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नतीजा है कि प्राइमरी स्कूल के बच्चों की जब दोपहर 12:30 बजे छुट्टी हो रही है, तो घर तक पहुंचने में उनके चेहरे लाल हो जा रहे. कई बच्चे तो बीमार हो जा रहे. सर्दी, जुकाम, बुखार, नजला, सिर दर्द जैसे बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. वहीं 10 बजे के बाद तीखी धूप ने पसीने निकाल दिये. कूलर-पंखा भी अब गर्म हवा ही फेंक रहे. वहीं एयर कंडीशन बार-बार ट्रिप हो रहा है. धूप जानलेवा बनती जा रही है. धूप को देखते हुए लोग पेड़ों की छांव में दोपहर काटते दिखे. जहां पेड़ मिला, वहीं लोग रुक गये. 13 मई को हिंदू कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ मास शुरू हुआ. इसे भीषण गर्मी का महीना माना जाता है. पहले ही दिन गर्मी ने दिन में 41 डिग्री के स्तर को पार किया. सुबह से ही धूप निकलने के साथ ही गर्मी के थपेड़ों ने लोगों को परेशान किया. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि शुक्रवार तक जिले में गर्मी का प्रभाव दिखेगा.
धीरे-धीरे बढ़ता रहेगा तापमान
अधिकतम तापमान सामान्य औसत 39.5 डिग्री से 2.1 डिग्री अधिक रहा है. न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री रहा, जो औसत के नजदीक रहा है. इसके साथ ही सुबह को माहौल में नमी का प्रतिशत 50 हो गया. दोपहर को नमी घटकर 28 प्रतिशत हो गयी. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि ताप सूचकांक 55 डिग्री हो गया. नमी लेकर आ रहीं बंगाल की खाड़ी की हवाएं अभी माहौल में मिल रही हैं, लेकिन नमी का प्रतिशत कम हो गया है. तापमान धीरे-धीरे बढ़ता रहेगा.बंगाल की खाड़ी से पुरवा ला रही नमी
बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रहीं हवाओं की वजह से उमस भरा माहौल रहेगा. इससे तापमान से दो-तीन डिग्री अधिक गर्मी महसूस होगी. हल्के बादलों की आवाजाही बने रहने का असर रात के न्यूनतम तापमान पर अधिक आयेगा. नमी के प्रतिशत के साथ ताप सूचकांक की डिग्री ऊपर-नीचे होगी. 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा बहेगी. 17 को हल्की बारिश भी हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है