24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : इस्लामिया उर्दू एकेडमी 2 मीरगंज में निलंबित शिक्षक ने निकाल दिया फर्जी बहाली का विज्ञापन, हड़कंप

Gopalganj News : इस्लामिया उर्दू एकेडमी 2 मीरगंज में शिक्षकों की बहाली संबंधी फर्जी विज्ञापन प्रकाशित करा कर बेरोजगार युवकों को गुमराह करने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.

गोपालगंज. इस्लामिया उर्दू एकेडमी 2 मीरगंज में शिक्षकों की बहाली संबंधी फर्जी विज्ञापन प्रकाशित करा कर बेरोजगार युवकों को गुमराह करने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मीरगंज स्कूल के विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शराफत हुसैन व सचिव मोहम्मद अलाउद्दीन ने डीएम को पूरा मामला बताते हुए कहा कि वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक वसी इमाम एवं प्रधान लिपिक एहबाब हुसैन हैं. स्कूल के निलंबित शारीरिक शिक्षक इरफान अहमद ने फरेब कर प्रधानाध्यापक बन कर स्कूल में कार्यरत शिक्षक एनामुल हक सिद्दीकी ( खुद को सचिव, विद्यालय प्रबंधन समिति) के संयुक्त साइन से अखबार में शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन छपवा लिया गया.

ठगी के लिए बिछा लिया था पूरा जाल

फर्जी विज्ञापन के जरिये बेरोजगार युवकों को नौकरी देने के नाम पर ठगी करने के लिए पूरा जाल फैला लिया गया है. युवकों को ठगी से बचाने व इसमें लिप्त लोगाें पर कार्रवाई की मांग की गयी है. प्रभारी डीएम कुमार निशांत विवेक ने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश डीइओ को दिया है.

डीएम ट्रस्ट के सदस्यों की करा चुके हैं जांच

विद्यालय प्रबंधन समिति निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बिहार पटना के पत्रांक 520 दिनांक 01.07.2014 के आदेशानुसार “दी हाफीज मुबारक हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट ” द्वारा गठित ट्रस्ट का सत्यापन जिला पदाधिकारी द्वारा गठित जांच दल द्वारा किया गया है. इस जांच में ट्रस्ट की कार्यकारिणी के सदस्यों एवं पदधारकों की सूची को जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक महानिरीक्षक, मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग, पटना को पत्रांक 2729 दिनांक 24.11.2023 के माध्यम से प्रेषित किया गया है. इसके आलोक में डीइओ द्वारा अपने पत्रांक 578 दिनांक 05.07.2024 के माध्यम से विद्यालय प्रबंधन समिति को यथावत रखा गया है.

डीइओ ने जांच के बाद किया था निलंबित

इरफान अहमद खां (शारीरिक शिक्षक) को डीइओ ने बीइओ सह जांच पदाधिकारी के पत्रांक 637 दिनांक 10.12.2024 द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रमाणित आरोपों, बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहने, फर्जी प्रबंधन समिति का गठन कर स्वयं को प्रधानाध्यापक मानकर कार्य करने, धोखाधड़ी से विभाग से वेतन प्राप्त करने एवं मीरगंज थाना कांड संख्या 282/2024 एवं 378/2024 में पंजीकृत आपराधिक वाद के अभियुक्त होने तथा विद्यालय की फर्जी मुहर एवं लेटरहेड के उपयोग के आरोप में ने अपने पत्रांक 1898 दिनांक 12 दिसंबर 2024 के द्वारा निलंबित कर विभागीय कार्यवाही का आदेश दिया. जो चल रहा.

प्रबंध समिति ने लगाया अवैध नियुक्ति का आरोप

इरफान अहमद खां, शारीरिक शिक्षक द्वारा अतिरिक्त एवं बिना स्वीकृत पद पर की गयी अवैध नियुक्ति की जांच के क्रम में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बिहार पटना के पत्रांक 1264 दिनांक 30 दिसंबर 2019 एवं उसके आलोक में डीइओ के ज्ञापांक 100 दिनांक 03 दिसंबर 2020 के आदेशानुसार, तत्कालीन सचिव विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा नियमानुसार प्रक्रिया अपनाने के बाद पत्रांक 13/2022 दिनांक 08 फरवरी 2022 से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया था.

सेवा निष्कासन की कार्यवाही लंबित

खां पर प्रपत्र (क) में गठित आरोपों की जांच के लिए डीइओ एवं डीपीओ (स्थापना) द्वारा नामित जांच सह संचालन पदाधिकारी, बीइओ उचकागांव के जांच प्रतिवेदन की प्रतीक्षा है. इसी आधार पर इरफान अहमद खां के सेवा निष्कासन की कार्यवाही प्रस्तावित है. डीएम के स्तर से पूरे मामले में जांच का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel