21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : श्रीराम जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा से राममय हुआ शहर, प्रतिमाओं को भव्य रथों पर सजा यात्रा में किया गया शामिल

Gopalganj News : श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जिससे पूरा शहर राममय हो गया. रविवार को इस शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और राम भक्तों का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा.

गोपालगंज. श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जिससे पूरा शहर राममय हो गया. रविवार को इस शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और राम भक्तों का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा.

श्रीराम जानकी मंदिर से शोभायात्रा की हुई शुरुआत

शोभायात्रा का प्रारंभ श्रीराम जानकी मंदिर से हुआ और हजियापुर, ब्लॉक रोड, हनुमानगढ़ी, जादोपुर रोड, मौनिया चौक, कलेक्ट्रेट रोड, डाकघर चौक, सिनेमा रोड, जंगलिया मोड़, आंबेडकर चौक, घोष मोड़, पुरानी चौक से विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए नगर के राम मंदिर पर पहुंची. शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता, भाई लक्ष्मण, और हनुमानजी की प्रतिमाओं को भव्य रथों पर सजा कर यात्रा में शामिल किया गया था. श्रद्धालुओं ने भजनों, कीर्तन और रामधुन के साथ यात्रा का स्वागत किया. धार्मिक परिधानों में सजे लोग राम के जयकारे लगाते हुए यात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह फूलों की वर्षा और प्रसाद का वितरण भी किया गया, इससे श्रद्धालुओं में अत्यधिक उत्साह देखा गया. मेन रोड में मारवाड़ी मंच, तो सिनेमा रोड में ड्रेसलैंड परिवार की ओर से तरल पदार्थ की व्यवस्था की गयी थी.

मजबूत थी सुरक्षा

व्यवस्था

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया था. पुलिस प्रशासन ने मार्ग पर जाम की स्थिति से निबटने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाये. शहर भर में श्रीराम के आदर्शों और जीवन से जुड़ीं झांकियां भी सजायी गयी थीं, जो श्रद्धालुओं को धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का एहसास करवा रही थीं. इस शोभायात्रा ने न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट किया, बल्कि शहर की एकता और सामाजिक समरसता को भी उजागर किया. श्रीराम जन्मोत्सव के इस आयोजन ने शहर को एक दिव्य और भक्तिमय वातावरण में रंग दिया.

पुरानी चौक से निकली श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा

श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर नगर के पुरानी चौक मोहल्ले से समाजसेवी राजीव कुमार पलटू के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. यह यात्रा पुरानी चौक से प्रारंभ होकर मेन रोड, मौनिया चौक, कलेक्ट्रेट रोड, सिनेमा रोड, जंगलिया मोड़ और आंबेडकर चौक होती हुई पुनः पुरानी चौक में जाकर समाप्त हुई. शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भजनों और रामधुन के साथ प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाये.

इस शोभायात्रा में चिकित्सक डॉ विशाल कुमार, पीयूष कुमार, प्रत्युष परवीन सहित कई व्यवसायी और श्रीराम भक्त शामिल हुए. यात्रा में सबसे आकर्षक दृश्य प्रभु श्रीराम और माता जानकी की भव्य झांकी थी, जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये. झांकी में रामायण के प्रमुख पात्रों की सुंदर प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा. शोभायात्रा के दौरान हनुमानजी के पताकों से पूरा शहर भगवामय हो गया था. हाथी-घोड़ा के बीच निकली शोभायात्रा में लोगों ने राम के आदर्शों को मानने और उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. इस शोभायात्रा ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता का भी संदेश दिया. यात्रियों को उत्साहित और प्रेरित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर फूलों की वर्षा की गयी और प्रसाद वितरण किया गया. आयोजन को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया था, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो. इस भव्य शोभायात्रा ने श्रीराम जन्मोत्सव के पर्व को और भी खास बना दिया.

शहर में पूरे दिन पुलिस-प्रशासन रहा अलर्ट

राम जन्मोत्सव पर निकली रामनवमी जुलूस को लेकर पूरे दिन पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखा. जिला मुख्यालय में सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ प्रांजल, सीओ रजत कुमार वर्णवाल, नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान के साथ पुलिस की पूरी टीम नगर भ्रमण कर शोभायात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से कराने में जुटी रही. वहीं, जिलास्तरीय कंट्रोल रूम से जिलेभर की शोभायात्रा की पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही थी. रामनवमी का जुलूस शांति से संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन की टीम ने राहत की सांस ली है. सदर एसडीएम ने कहा कि जुलूस पर सीसीटीवी के अलावा ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही थी. आयोजकों के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से राम जन्मोत्सव की शोभा यात्रा और जुलूस को संपन्न कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel