27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली फतेह के बाद बिहार में भी एनडीए मजबूती से लड़ेगा चुनाव : सतीश

gopalganj news : सिधवलिया पहुंचे केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्यमंत्री ने पत्रकारों से की बात

सिधवलिया (गोपालगंज). बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. ये बातें केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने हरपुर टेंगराही में बाबू दुबे के आवास पर प्रेसवार्ता में कही. केंद्रीय राज्यमंत्री एक निजी समारोह में भाग लेने हरपुर टेंगराही में आये थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की तानाशाही और उनकी झूठ का खात्मा दिल्ली की जनता ने विधानसभा चुनाव में मतदान के माध्यम से कर दिया है. दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में मजबूत सरकार का गठन हुआ है. दिल्ली के विकास में बांधा रही कांग्रेस और केजरीवाल के अध्याय का समापन हो गया है. दिल्ली फतेह के बाद बिहार में भी एनडीए गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा और इसकी तैयारी एनडीए गठबंधन ने शुरू कर दी है. दिल्ली के बाद बिहार में भी विधानसभा में विपक्ष का सफाया होगा. केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने आस्था के संगम में डुबकी लगायी है और वहां की विधि व्यवस्था ने देश विदेश में ख्याति प्राप्त की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में इलाहाबाद में मजबूत व्यवस्था है. वहीं इससे पहले जदयू राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने अंगवस्त्र एवं बुके देकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत, अभिनंदन किया. मौके पर जदयू के पूर्व जिला प्रवक्ता अभय पांडेय, भाजपा नेता आनंदमोहन मिश्रा उर्फ चुन्नू मिश्रा, भाजपा नेता राकेश शुक्ला, शीबू लाल, अंजय कुमार श्रीवास्तव, चुनमुन दुबे, ब्रिजेंद्र दुबे सहित कई एनडीए के नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel