21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : उठाते हैं खैरात का अनाज, बेचते हैं लाखों के धान, अब कार्रवाई की बारी

Gopalganj News : अगर कोई व्यक्ति खुद को गरीब बन कर फ्री का अनाज सरकारी राशन की दुकान से उठाता है और वही व्यक्ति उसी पैक्स में लाखों का अनाज बेचता है. तो आपका भी सिर चकरा जायेगा. यह 16 आना सच है.

गोपालगंज. अगर कोई व्यक्ति खुद को गरीब बन कर फ्री का अनाज सरकारी राशन की दुकान से उठाता है और वही व्यक्ति उसी पैक्स में लाखों का अनाज बेचता है. तो आपका भी सिर चकरा जायेगा. यह 16 आना सच है. मामला बैकुंठपुर प्रखंड की हकाम पैक्स का है. यहां धान बेचने वाले किसान खैरात के अनाज से जीवनयापन कर रहे हैं. मामला जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधाकांत के पास पहुंचा.

एडीएम ने डीसीओ से मांगी रिपोर्ट

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम ने डीसीओ से जांच कर रिपोर्ट तलब की. सुनवाई के दौरान परिवादी व डीसीओ दोनों मौजूद थे. डीसीओ की जांच रिपोर्ट से धान बेचने वाले किसानों के नाम पर जमीन का ब्योरा भी मिला. सुनवाई के दौरान गड़बड़झाला के प्रमाणित होने के बाद एडीएम ने पूछा कि दोनों एक साथ कैसे संभव हुआ, यह तो बड़ा करप्शन का मामला है. ऐसे लोगों पर बड़ी कार्रवाई की जरूरत है. सरकार की योजना में घुन की तरह घुस कर खोखला कर रहे हैं. इससे वाजिब गरीब योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं. पैक्स के कार्यों में करप्शन खुलकर सामने आया. एडीएम के पीठ ने फैसला को सुरक्षित रख लिया है. शनिवार को फैसला सुनाया जायेगा. एडीएम के रुख से साफ है कि संलिप्त लोगों पर कार्रवाई तय है.

किसान ने लगाया था पैक्स अध्यक्ष पर गंभीर आरोप

बैकुंठपुर प्रखंड के हकाम के रहने वाले नंदकिशोर सिंह के पुत्र अभिनंदन कुमार ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां फरियाद दायर करते हुए आरोप लगाया कि हकाम पैक्स में जन वितरण प्रणाली की दुकान भी है. वैसे लोग, जो एक तरफ लाखों का धान बेचते हैं, उनके द्वारा प्रतिमाह फ्री मिलने वाला अनाज का भी उठाव होता है. यानी हकाम पैक्स में भूमिहीन धान विक्रेता है न्यूनतम खेतिहर 100/150 क्विंटल धान देते है. धान की खरीदारी के बदले कागज की खरीदारी विभागीय सांठ-गांठ से करके पैसे की बंदरबांट कर ली जाती है. एक तरफ धान विक्रेता पैक्स में धान देते हैं, और उसी पैक्स के जन वितरण प्रणाली से फी का राशन प्राप्त करते हैं. अब वादी की तरफ से केस वापस लेने एवं अन्य तरह के दबाव का सामना करना पड़ रहा है.

बैकुंठपुर बीसीओ ने सौंपी जांच रिपोर्ट

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधाकांत के आदेश पर डीसीओ गेंधारी पासवान ने बैकुंठपुर के बीसीओ प्रमोद कुमार सिंह से पूरे मामले की जांच करायी. जांच के बाद बीसीओ ने अपने पत्रांक 223/ दिनांक 19/03/2025 के द्वारा धान अधिप्राप्ति वर्ष 2024-25 हकाम पैक्स द्वारा 13 किसानों से कुल 506.50 क्विंटल धान का क्रय किया गया. बीसीओ ने पूरा ब्योरा उपलब्ध करा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel