बरौली. थाना क्षेत्र के सरफरा गांव में चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के समय घर में कोई नहीं था, गृहस्वामी के पत्नी के इलाज के लिए सभी लोग मुंबई गये थे इसी बीच चाेरों ने खाली पड़े घर का ताला काटकर मनमाने ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिये.
पड़ोसियों ने मोबाइल से दी चोरी की जानकारी
चोरी की जानकारी गृहस्वामी के बेटे को पड़ोसियों ने मोबाइल से दी, गृहस्वामी घर पहुंचे, तो पता लगा कि चोरों ने उनकी अनुपस्थिति का लाभ उठाते हुए लाखों के संपत्ति की चोरी कर ली है. गृहस्वामी रामाकांत साह की बेटी लक्की कुमारी ने थाने में चोरी का आवेदन देते हुए चोरों को पकड़ने की गुहार लगायी है. लक्की कुमारी ने दिये आवेदन में कहा है कि वह इओसी पटेल भवन, आपदा कंट्रोल रूम में कार्यरत है. उसके भाई तथा परिवार के अन्य सदस्य मुंबई में रहते हैं, घर पर केवल उसके मम्मी-पापा रहते हैं. मां की तबीयत खराब होने पर पिताजी इलाज के लिए मुंबई लेकर चले गये और घर खाली पड़ गया. घर सुनसान होने का फायदा चाेरों ने उठाया और सभी कमरों का ताला काटकर करीब आठ लाख के गहनों की चोरी कर ली. चोरों ने घर के सभी बक्शे, अलमीरा, गोदरेज, पलंग और टैंक के ताले भी तोड़ दिए थे घर के सारे सामान को बिखेर दिया था. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि चोरी के घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, बहुत जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है