22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : मांझा नयी बाजार में एटीएम से पैसे की निकासी के दौरान दो साइबर फ्रॉड धराये

Gopalganj News : स्थानीय थाना क्षेत्र के नयी बाजार सेंट्रल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के दौरान पुलिस ने साइबर फ्रॉड में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के नयी बाजार सेंट्रल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के दौरान पुलिस ने साइबर फ्रॉड में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार ने इस मामले में तीन युवकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो साइबर ठग मांझा बाजार के एटीएम से पैसे निकाल रहे हैं. इसको लेकर सभी एटीएम में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान सेंट्रल बैंक की एटीएम में दो युवक पैसे निकाल रहे थे. उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से विभिन्न बैंकों के पांच एटीएम कार्ड बरामद हुए, जो दूसरे के नाम पर निर्गत थे. गिरफ्तार युवक देवापुर आकिल टोला के तौसिफ आलम के पास से तीन एटीएम कार्ड, दो मोबाइल, एक बाइक व सात हजार दो सौ रुपये बरामद हुए. वहीं बरौली थाने के बखरौर गांव के आशिक अली के पास से दो एटीएम कार्ड, एक मोबाइल व 18 सौ 50 रुपये बरामद हुए.

दिल्ली में बैठ कर असलम कर रहा गैंग का संचालन

पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की, तो कई अहम सुराग मिले हैं. पकड़े युवकों ने पुलिस को बताया कि विभिन्न खाताधारकों के खाते में पैसा आता था, जिसे एटीएम से निकालकर दूसरे खाते में जमा कर देना होता था. इसके बदले उन्हें पैसा मिल जाता है. पूछताछ में उन्होंने दिल्ली के असलम नामक युवक का नाम बताया, जो इस गैंग को दिल्ली से बैठकर संचालित करता है. पुलिस को युवकों के मोबाइल से भी कई व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में जानकारी मिली है. इसके माध्यम से ये सभी युवक ठगी का पैसा निकासी व जमा की जानकारी देते थे. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में कई अन्य साइबर ठगी का काम करनेवाले युवकों के नाम सामने आये हैं. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं दिल्ली के असलम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel