गोपालगंज. पश्चिमी विक्षोभ गोपालगंज से पहले ही कमजोर पड़ गया. इससे कुछ हिस्सों में ही बूंदाबांदी हो सकी. आसमान में दिन भर बादलों का जमावड़ा लगा रहा पर बारिश नहीं हुई. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि संडे की देर शाम मौसम बदलने लगा. शाम को धूल भरी हवाएं चलने लगीं. इससे लोगाें को भीषण गर्मी से राहत मिली. जिले का अधिकतम तापमान 43.5 व न्यूनतम 26 डिग्री तक जा चुका है. एक दिन पहले अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस होने से लोगों काे काफी दिक्कत हुई थी. पिछले 24 घंटे में 37.1 डिग्री से 6.7 डिग्री पारा गिरकर 31.4 डिग्री, तो न्यूनतम तापमान भी 24.9 से 1.8 डिग्री गिरकर 23.1 डिग्री दर्ज किया गया. आर्द्रता भी 69% दर्ज की गयी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पंखा व कूलर के बंद होने पर भी लोगों को बहुत प्रभाव नहीं पड़ रहा था. गन्ना व सब्जी की खेती करने वाले किसान बदलते मौसम को बेहतर मान रहे हैं.
रविवार की शाम को ही बदल गया मौसम
संडे की शाम छह बजे के बाद धूल भरी हवा चलने लगी. तेज हवाएं लगातार चलती रहीं. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर-पूर्व हवा की गति लगभग 15 किमी रही. तेज हवा संग धूल से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
अगले रविवार तक मेहरबान रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय के ने बताया कि मौसम इसी तरह संडे तक रहने की उम्मीद है. इस दौरान अधिकतम तापमान भी 26 से 34 डिग्री के बीच बने रहने के आसार है. इस दौरान आसमान में बादलों का आवाजाही बनी रहेगी. कहीं- कहीं छिटफुट बारिश भी हो सकती है. सोमवार से एक बार फिर गर्मी का तेवर चढ़ने के आसार बने हुए हैं.फाॅल्ट के कारण बिजली आपूर्ति होती रही बाधित
भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. हवा के कारण ग्रामीण इलाके में आपूर्ति ठप हो जा रही है. इससे लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कहीं आधा घंटा, तो कहीं दो घंटे तक आपूर्ति होकर बिजली आपूर्ति ठप हो जा रही है. कई क्षेत्रों में दिन भर आपूर्ति बाधित रहती है. कार्यपालक अभियंता मो इकबाल अंजुम ने बताया कि फाॅल्ट से दिक्कत हो रही है. कर्मचारियों को फाॅल्ट जल्द दूर करने के निर्देश दिये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है