बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी. लंबे बालों के कारण एक किशोरी की मौत हो गयी. हादसा इतना हैरान करने वाला है कि एकबारगी किसी को विश्वास नहीं हो रहा है. बताया जा रहा है कि किशोरी गैस चूल्हा ऑन कर रही थी और जैसे ही माचिस जलायी कि चूल्हे से निकली आग की लपटों ने उसके कपड़ों और बाल को चपेट में ले लिया. गंभीर रूप से झुलस चुकी किशोरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. इस हादसे के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव में गैस सिलिंडर से आग लगने से झुलसी किशोरी की मौत हो गयी. मृतका रवि प्रसाद की 13 वर्षीया बेटी रवीना कुमारी थी. उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.
लंबे बालों का था शौक, बना मौत का कारण
परिजनों के अनुसार, रवीना चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा ऑन कर रही थी. जैसे ही उसने माचिस जलायी, गैस चूल्हे से निकली आग की लपटों ने उसके बाल और कपड़ों को चपेट में ले लिया. गंभीर रूप से झुलसने के बाद, रवीना को तुरंत गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि रवीना को लंबे बालों का बहुत शौक था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यही उसकी मौत का कारण बन जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है