26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : हवा ने गिराया पारा, उमस ने बढ़ायी परेशानी, आज भी गरज-चमक के साथ आयेंगे बादल

Gopalganj News : बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं ने अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान कम कर दिये. इसके साथ ही माहौल में उमस बढ़ गयी.

गोपालगंज. बंगाल की खाड़ी से आ रहीं नम हवाओं ने अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान कम कर दिये. इसके साथ ही माहौल में उमस बढ़ गयी. लोगों को दिन में तापमान से अधिक गर्मी महसूस हुई. वैसे अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों सामान्य औसत से कम रहे. रविवार से शाम से बादलों की आवाजाही बढ़ गयी थी.

बारिश से कई मुहल्लों में हुआ जलजमाव

बुधवार को भोर में बारिश हुई. सुबह से दिन के 11 बजे तक बादलों के कब्जा रहने से राहत रही. उसके बाद धूप शरीर के चमड़े को झुलसाने लगी. वहीं शाम में बादलों के कब्जा से लगा कि जमकर बारिश होगी. बादलों के बरसने का इंतजार लोग करते रहे. बारिश नहीं हुई. तेजी से घट-बढ़ रहे तापमान से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. बारिश के कारण कई मुहल्लों में जलजमाव हो गया. जिससे दिन भर लोग नालों के बदबू भरे पानी के बीच गुजरते मिले. नगर परिषद को इसका कोई असर नहीं पड़ा.

पर्यावरण के असंतुलन ने स्वास्थ्य पर डाला

प्रभाव

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि कुछ साल पहले तक मौसम का एक तय क्रम हुआ करता था. मई-जून में तपती गर्मी, जुलाई-अगस्त में झमाझम बारिश, और नवंबर-दिसंबर में कड़ाके की ठंड. लेकिन अब यह सिलसिला गड़बड़ा गया है. अब हालत यह है मई के महीनों में ओले पड़ रहे हैं. पर्यावरण के इस असंतुलन ने हमारी धरती पर ही नहीं बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव छोड़ा है.

सामान्य से नीचे रहा तापमान

बुधवार को अधिकतम तापमान 40.4 सामान्य से 7.6 डिग्री गिरकर 32.8 डिग्री पर आ गया. जबकि रात का पारा सामान्य 28.6 से 2.5 डिग्री कम होकर 26.1 डिग्री दर्ज किया गया. आर्द्रता 65% पर पहुंच गयी. पुरवा हवा 11.8 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती रही. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

बंगाल की खाड़ी से आ रही है नमी

बुधवार की सुबह माहौल में नमी का प्रतिशत 59 रहा. दोपहर में नमी 29 प्रतिशत हो गयी. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि गोपालगंज समेत पूरे उत्तर बिहार के परिक्षेत्र में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. अगर तीनों गतिविधियां एक साथ मिल गयीं, तो मौसमी गतिविधि अचानक बदलने के साथ और तेज हो जायेगी. स्थानीय स्तर पर कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. पांच दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इसके साथ ही धूल भरी आंधी भी चल सकती है. गोपालगंज समेत उत्तर बिहार परिक्षेत्र में गरज-चमक के साथ बादल आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel