23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : क्रिसमस के मौके पर चर्च में कैंडल जलाकर की खुशियों की कामना

Gopalganj News : बुधवार को जिले के गिरजाघरों में क्रिसमस की धूम रही. युवाओं ने एक दूसरे को मेरी क्रिसमस बोलकर शुभकामनाएं दी तथा चर्च में प्रभु यीशु के सामने कैंडल जलाकर अपने तथा अपने परिवार के लिए सुख- समृद्धि की कामना की.

गोपालगंज. बुधवार को जिले के गिरजाघरों में क्रिसमस की धूम रही. युवाओं ने एक दूसरे को मेरी क्रिसमस बोलकर शुभकामनाएं दी तथा चर्च में प्रभु यीशु के सामने कैंडल जलाकर अपने तथा अपने परिवार के लिए सुख- समृद्धि की कामना की. शहर के तिरबिरवां में स्थित कैथोलिक चर्च तथा मसीही कालिस्या चर्च में खास आयोजन हुआ. यहां मंगलवार की शाम से ही प्रार्थना शुरू हो गयी थी.

खुशी से झूम उठे लोग

रात में जैसे ही घड़ी की दोनों सूईयां 12 पर पहुंचीं, वैसे ही चर्च के घंटे बज उठे. कैरोल गाये जाने लगे. प्रभु यीशु का जन्म हो गया था. मां मरियम का लाल धरती पर अवतरित हो गया था. खुशी से लोग झूम उठे. पटाखे फोड़े जाने लगे, केक कटने लगे. आधी रात में पूरा शहर हैप्पी क्रिसमस-मेरी क्रिसमस से गूंज उठा.

प्रभु यीशु का आगमन होने के बाद लोगों ने कहा कि क्रिसमस शांति, प्रेम व सद्भाव लेकर आया है. संगीत मंडली द्वारा बालक यीशु के आगमन के गीत (कैरोल) गाये गये. शांति का राजा आ रहा है, ए पाक रात, ए बालक यीशु, दूत सेना स्वर्ग से उतर कर तेरा हो अभिषेक अमन के राजकुमार, जैसे गीतों को गाया जा रहा था. घंटियों की आवाज सुनते ही श्रद्धालु आकर्षक परिधानों में सज-धज कर गिरजाघर पहुंचने लगे. सर्द रात में मंद-मंद चलती ठंडी हवा में भी क्रिसमस का जोश व उमंग दिख रहा था.

गिरजाघरों में सुबह से ही जुटने लगे थे लोग

कैथोलिक चर्च के परिसर में पुरोहितों का समूह फादर लुकस के नेतृत्व मैं बालक यीशु को लेकर गोशालों की तरफ बढ़े. इसके बाद पुरोहित ने गिरजाघर परिसर में बनी गोशाला में बालक यीशु को रखा. इसके बाद पुरोहितों का समूह गिरजाघर की पवित्र वेदी पर पहुंच समारोही मिस्सा को आरंभ कराया. सुबह से ही लोगों का गिरजाघरों में आगमन शुरू हो गया. कैंडल जलाकर लोगों ने प्रभु यीशु के आगमन पर प्रार्थना की. वहीं क्रिसमस डे को लेकर सांता क्लॉज ने शहर में घूम- घूम कर स्कूली बच्चों के बीच चॉकलेट बांटकर बच्चों ने क्रिसमस डे मनाया. क्रिसमस का त्योहार इस बार लोगों के बीच शांति, प्रेम व सद्भाव का संदेश दे गया.

युवाओं ने जलाया कैंडल, खूब ली सेल्फी

तिरबिरवां के दोनों चर्च में सुबह 9:00 बजे से युवक- युवतियों का समूह पहुंचने लगा. सबसे पहले प्रभु यीशु की प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर प्रार्थना की. इसके बाद चर्च के परिसर में झूले पर मस्ती की. दोस्तों के साथ खूब सेल्फी ली तथा क्रिसमस को यादगार मनाया. युवाओं ने सेल्फी लेकर एक-दूसरे को भेजा. सुबह से देर शाम तक चर्च में युवाओं की भीड़ लगी रही. हर कोई एक-दूसरे को बधाई दे रहा था.

सोशल मीडिया पर दी क्रिसमस की बधाई

प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का उत्साह सोशल मीडिया पर भी दिखा. लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के माध्यम से एक-दूसरे को मेरी क्रिसमस का मैसेज भेज कर शुभकामनाएं दी.

स्कूलों में भी हुआ सेलिब्रेशन

क्रिसमस डे के अवसर पर जिले के कई निजी स्कूल खुले रहे. इन स्कूलों में क्रिसमस डे को सेलिब्रेट किया गया. छात्र-छात्राओं ने अपनी क्लासरूम को डेकोरेट किया तथा क्रिसमस ट्री को सजाया. कई छात्र-छात्राएं सांता क्लॉज के वेश में भी नजर आये. एक-दूसरे को मेरी क्रिसमस कहकर बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel