26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : 12 वर्षों तक संतान सुख नहीं मिलने से टूट गयी महिला, की आत्महत्या

Gopalganj News : गोनियार गांव में शुक्रवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आयी. यहां 29 वर्षीया एक महिला ने घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

थावे. गोनियार गांव में शुक्रवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आयी. यहां 29 वर्षीया एक महिला ने घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान राघव प्रसाद की पत्नी लाखमनी देवी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि लाखमनी देवी 12 वर्षों से शादीशुदा जीवन जी रही थी, लेकिन संतान सुख से वंचित थी. यही पीड़ा धीरे-धीरे मानसिक अवसाद में बदल गयी और उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.

मानसिक तनाव में रही थी महिला

परिजनों के अनुसार लाखमनी देवी काफी समय से मानसिक तनाव में रहती थी. संतान के लिए कई चिकित्सकों की सलाह पर दवा भी चल रही थी. लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. महिला पूर्व में भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थी. घटना शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे की बतायी जा रही है. महिला ने पहले अपने पति को अलार्म से उठाया और फिर उसी समय दूसरे कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया. कुछ देर बाद जब भतीजी ने सफाई करते हुए चाची को नहीं देखा, तो चाचा से पूछा. संदेह होने पर दरवाजा खोलने पर देखा गया कि लाखमनी देवी फांसी से लटकी हुई थीं. सूचना मिलते ही थावे थानाध्यक्ष हरेराम कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

मायके वालों ने हत्या कर शव लटकाने का लगाया आरोप

हालांकि लाखमनी देवी की मौत पर मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाये हैं. सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली गांव निवासी मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या कर लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. घटना से गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel