23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : ऑर्केस्ट्रा देखने आये युवक को मारी गोली, प्रेम-प्रसंग का था विवाद

Gopalganj News : ऑर्केस्ट्रा देखने आये एक युवक को बुधवार की रात गोली मार दी गयी. बदमाशों ने प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया है.

गोपालगंज. ऑर्केस्ट्रा देखने आये एक युवक को बुधवार की रात गोली मार दी गयी. बदमाशों ने प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के संत मोड़ के पास की है. गोली युवक के पैर के पास लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जख्मी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रफीक इंदरवा निवासी मोहम्मद आलम के 21 वर्षीय पुत्र अरशद अली के रूप में हुई है.

कई बार मिल चुकी थीं धमकियां

अरशद ने बताया कि वह एक लड़की से प्रेम करता था, जिसे लेकर गांव में कई बार उसे धमकियां मिली थीं. 21 जून को उसे विदेश कमाने के लिए जाना था, लेकिन उससे पहले ही बुधवार रात उस पर जानलेवा हमला हो गया. घायल अरशद के अनुसार, वह संत मोड़ पर एक बारात में चल रहे ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम को देखने गया था. इसी दौरान वहां पहले से मौजूद चार-पांच लड़कों ने उसे घेरकर मारपीट शुरू कर दी. जब वह जान बचाकर भागने लगा, तो आरोपितों ने उसे गोली मार दी, जो उसके पैर में लगी.

स्थिति खतरे से बाहर

घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर पांच संदिग्धों के नाम चिह्नित किये हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. मामले की जांच जारी है. बता दें कि जहां यह वारदात हुई है, उसी स्थान पर करीब तीन साल पहले फल व्यवसायी परवेज कुर्जर की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. लगातार हो रहीं आपराधिक घटनाओं के कारण यह इलाका संवेदनशील बना हुआ है. वहीं, नगर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel