गोपालगंज. जिले में गृहरक्षकों के नामांकन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसी सिलसिले में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक में एसपी अवधेश दीक्षित सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में डीएम ने नामांकन स्थल पर दौड़ ट्रैक, रजिस्ट्रेशन एरिया, कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क, वाटरप्रूफ टेंट, सीसीटीवी, शौचालय, पीने का पानी, होर्डिंग्स आदि की व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि बरसात के मद्देनजर ट्रैक पर पानी निकासी व वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था हर हाल में हो. डीएम ने नगर परिषद् को नियमित साफ-सफाई, सिविल सर्जन को मेडिकल टीम में विशेषज्ञों की नियुक्ति और आरसीडी को ट्रैक की मरम्मत के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया कराने का निर्देश दिया. वहीं, प्रत्येक टेस्ट के बाद बायोमेट्रिक सत्यापन करने की बात भी कही गयी.
395 पदों पर होनी है बहाली, 14 हजार से अधिक हैं अभ्यर्थी
जिले में 395 पदों पर नियुक्ति के लिए 14,961 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. चयन प्रक्रिया 23 जून से प्रारंभ होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को निर्धारित स्लॉट के अनुसार रजिस्ट्रेशन के बाद 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़, ऊंचाई-सीना माप, हाइ जंप, लॉन्ग जंप और मेडिकल जांच से गुजरना होगा. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सादुल हसन, एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर, जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी अविनाश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर समय से पहुंच कर पूरी निष्ठा से कार्य करें ताकि प्रक्रिया निष्पक्ष संपन्न हो सके. उल्लेखनीय है कि पूर्व में बहाली प्रक्रिया शुरू की गयी थी, लेकिन कुछ कारणों से बीच में प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी थी, लेकिन अब फिर से 23 से बहाली प्रक्रिया शुरू होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है