हथुआ. हथुआ प्रखंड की बरीईशर पंचायत के रेपुरा मध्य विद्यालय में रेगुलर उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र-छात्राओं के बीच हॉर्लिक्स वितरण किया जाता है. इसको लेकर बच्चों में नियमित रूप से आने की होड़ लगी रहती है. जो छात्र-छात्राएं अपनी उपस्थिति रेगुलर रखते हुए फर्स्ट, सेकंड, थर्ड लाते हैं उसे विद्यालय के शिक्षक रंजय कुमार पांडेय अपनी तरफ से 500 ग्राम हॉर्लिक्स देकर उत्साहित करते है. वहीं गुरुवार को प्रति माह की भांति रेगुलर आने वाले छात्र-छात्राओं के बीच हॉर्लिक्स का वितरण कर उत्साहित किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक केशवर राम, शिक्षक मिथिलेश तिवारी, साकेत श्रीवास्तव, जितेंद्र ओझा, रजनीश सिंह, अनिल बैठा, चुन्नीलाल राम, जयप्रकाश यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है