गोपालगंज. कुचायकोट थाने के बेदोली गांव में जमीन बेचने से मना करने पर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपित बहारन यादव उर्फ संतोष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. आरोपित कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेदौली गांव का रहने वाला है और उसकी पहचान महंथ यादव के पुत्र बहारन यादव के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, बहारन यादव ने घरेलू विवाद के दौरान अपनी पत्नी शोभा देवी की धारदार हथियार गड़ासी से हत्या कर दी थी. विवाद की वजह जमीन बिक्री को लेकर आपसी मतभेद बताया गया था. शोभा देवी द्वारा जमीन बेचने से इंकार करने पर बहारन ने गुस्से में आकर यह कदम उठाया. घटना के बाद से फरार चल रहे बहारन यादव को कुचायकोट पुलिस ने विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार गड़ासी को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है