22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना लेट फीस के 20 अप्रैल तक भरा जायेगा इग्नू के सत्रांत परीक्षा का फॉर्म

इग्नू की सत्रांत परीक्षा जूृन- 2025 के लिये परीक्षा फॉर्म भरने का काम जारी है. इग्नू से ऑनलाइन या ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में पढ़ाई कर रहे छात्र- छात्राओं को 20 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया गया है.

गोपालगंज. इग्नू की सत्रांत परीक्षा जूृन- 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का काम जारी है. इग्नू से ऑनलाइन या ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में पढ़ाई कर रहे छात्र- छात्राओं को 20 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया गया है. 20 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भरने पर कोई विलंब शुल्क नहीं लगेगा. परीक्षा फॉर्म इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट exam.ignou.ac.in के माध्यम से भरा जायेगा. परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया बतीने के बाद जून के पहले सप्ताह में परीक्षा भी शुरू हो जायेगी.

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की होगी आवश्यकता

सत्रांत परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने के समय इनरॉलमेंट नंबर तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. नामांकन के समय जिस मोबाइल नंबर को दिया गया होगा, उसी नंबर पर इग्नू की ओर से ओटीपी भेजा जायेगा, जिसके बाद परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण होगी.

गोपालगंज के दो स्टडी सेंटर में हजारों छात्र हैं नामांकित

गोपालगंज जिले में इग्नू के दो स्टडी सेंटर हैं. दो डिग्री कॉलेजों में इग्नू का स्टडी सेंटर बनाया गया है. शहर कमला राय कॉलेज तथा कुचायकोट प्रखंड के जलालपुर में स्थित एसएमडी कॉलेज में इग्नू का स्टडी सेंटर है, जहां से हजारों छात्र- छात्राएं नामांकित हैं. परीक्षा फॉर्म से संबंधित जानकारी छात्र-छात्राएं इस स्टडी सेंटर से भी प्राप्त कर सकते हैं.

प्रत्येक विषय कोड पर दो सौ रुपये है शुल्क

इग्नू का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए प्रति विषय दो सौ रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. इसमें थ्योरी तथा प्रैक्टिकल दोनों का शुल्क शामिल है. आर्ट्स से स्नातक (बीए) से में कुल आठ विषय होते हैं, जिसके लिए छात्रों को कुल 1600 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. वहींं एमए या एमएससी में चार या छह पेपर होते हैं. ऐसे में छात्रों को आठ सौ से एक हजार रुपये तक परीक्षा शुल्क देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel