22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मकान बेचने के नाम पर गोरखपुर की दो महिलाओं ने फुलवरिया के युवक से ठग लिये 42 लाख रुपये, पीड़ित की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद छानबीन में जुटी पुलिस

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के माड़ीपुर गांव निवासी एक युवक से 42 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के माड़ीपुर गांव निवासी एक युवक से 42 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में हरिहर सिंह के पुत्र आदर्श कुमार सिंह ने फुलवरिया थाने में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की सोनी राय और सपना सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. ये दोनों महिलाएं द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर पश्चिमी, वार्ड संख्या-43 की निवासी हैं और स्व. चरण कुमार सिंह की पत्नी और पुत्री बतायी जाती हैं. पीड़ित के अनुसार, महिलाओं ने खुद को एक मकान की मालिक बताते हुए उसे बेचने की बात कही थी. इस पर आदर्श और उसके दुबई में कार्यरत भाई ने भरोसे में आकर उन्हें अलग-अलग तिथियों पर कुल 42 लाख रुपये दे दिये. जब रजिस्ट्री दस्तावेजों की जांच की गयी, तो पता चला कि वह मकान पहले ही किसी अन्य व्यक्ति को बेचा जा चुका है और जिन महिलाओं से लेन-देन किया गया, उनका उस संपत्ति पर कोई वैध स्वामित्व नहीं है. जब आदर्श ने इस धोखाधड़ी की जानकारी अपने भाई को दी और दोनों भाइयों ने महिलाओं से जवाब मांगा, तो वे गाली-गलौज और धमकी पर उतर आये. रिश्तेदारी के कारण समझौते की कोशिश की गयी, जिसमें महिलाओं ने 15 मार्च 2025 तक रुपये लौटाने की बात कही. उन्होंने बीच-बीच में 2.20 लाख रुपये वापस भी किये, लेकिन शेष रकम देने से मुकर गयीं और फिर से झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगीं. जांच में यह भी सामने आया है कि ये महिलाएं पहले भी कई लोगों को इसी तरह ठग चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel