गोपालगंज. दिल्ली के चावड़ी बाजार के उद्योगपति संजय पांडेय को अपराधियों द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके परिवार में दहशत का माहौल है. संजय पांडेय ने डीजीपी को पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन को भू-माफिया फर्जी कागजात बनवाकर हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. कटेया प्रखंड के जसौवली गांव निवासी संजय पांडेय की ओर से जमीन की देखरेख कर रहे संदीप कुमार चतुर्वेदी ने 16 जून को कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वह छह वर्षों से जमीन की जोताई-बोआई कर रहे हैं और लगान की रसीद संजय पांडेय द्वारा दी जाती रही है. संदीप ने आरोप लगाया कि सात जून को हथियारबंद 15 से 20 लोग जबरन खेत पर कब्जा करने पहुंचे और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस को देख सभी फरार हो गये. डीजीपी को पत्र मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गयी है. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि जांच जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है