सासामुसा. कृषि विज्ञान केंद्र सिपाया के द्वारा डोमर बंजरिया गांव में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कृषि अभियांत्रिकी विशेषज्ञ डॉ नवीन कुमार ने किसानों को धान की सीधी बोआई से जुड़ीं तकनीकों एवं कृषि यंत्रों के चयन, संचालन, रखरखाव और सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डॉ कुमार ने ड्रम सीडर, राइस-व्हीट सीडर और मल्टीक्रॉप प्लांटर जैसे आधुनिक कृषि यंत्रों की कार्यप्रणाली और उनके फायदों पर चर्चा की. उन्होंने किसानों को बताया कि वे कृषि विज्ञान केंद्र से प्रशिक्षण लेकर अपनी कृषि तकनीकों में सुधार कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण बेरोजगार युवाओं और युवतियों को स्वरोजगार के लिए क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई किसान उपस्थित रहे और विषयवस्तु में गहरी रुचि दिखायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है