गोपालगंज. शनिवार को सुबह से धूप-छांव व बारिश का दौर जारी रहा. कभी फुहार तो कभी हल्की से लेकर मध्यम बारिश हुई. कुछ इलाके में घंटों बारिश हुई. बारिश के बाद भी उमस से राहत नहीं मिली. बारिश से किसानों को भी हत मिली है. धान की फसल को संजीवनी के रूप में यह बारिश मानी जा रही. हालांकि जिले के 27% धान की फसल सूख चुकी है. जिन किसानों के पौधे सूख गये हैं उनको इस बारिश का कोई लाभ नहीं मिला है. अप्रैल से अबतक की बारिश पर नजर डालें तो पिछले 1973 के बाद सबसे कम बारिश का रिकॉर्ड को तोड़ा है. अप्रैल से अबतक 841.90 एमएम बारिश की जरूरत सामान्य तौर पर होती है. उसके सापेक्ष महज 235.43 एमएम बारिश हुई हैए जो जरूरत से 72.04% कम है. सूखे की ओर जिला बढ़ चुका है. ऐसे में बुधवार से सक्रिय माॅनसून जिले के कहीं-नकहीं बारिश करा रहा है जिससे फसलों में जान लौट आयी है. किसानों के सामने अब यूरिया की जरूरत है. कृषि विभाग का दावा है कि यूरिया पर्याप्त हैए लेकिन बारिश होने के साथ ही बाजार से यूरिया गायब हो चुकी है.
हल्की बारिश से ही नरक बना शहर
शहर में कभी फुहार तो कभी हल्की बारिश हुई. इस दौरान शहर की प्रमुख सड़क से लेकर गली-मुहल्लों में कचरा सड़क पर पस गया. पैदल चलने वालों को काफी कठिनाई हुई. कई लोग कचरा में पैर के स्लिप करने से गिरते नजर आये. मौनिया चौक पर एक कार के पार करने के दौरान एक वकील व कुछ महिलाओं के शरीर पर कचरा का छीटा पड़ गया. उनका कपड़ा खराब हो गया. कुछ सड़कों पर जल जमाव की स्थिति स्थायी रूप से बन गया है.
चार दिनों तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना है. कहीं तेज तो कहीं मध्यम व हल्की बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अब मौसम विभाग ने तीन से पांच अगस्त के बीच तेज हवा के साथ भारी बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. अगले तीन दिनों तक दिनभर काले बादल छाये रह सकते हैं.
शनिवार को सामान्य से एक डिग्री नीचे रहा दिन का पारा
शनिवार की सुबह से बादलों की आवाजाही व रुक- रुक कर हो रही बारिश के कारण तापमान सामान्य 34.6 डिग्री से 1.8 डिग्री कम होकर 32.8 डिग्री तो रात का पारा न्यूनतम : 28.1 डिग्री रहा, जबकि एक्यूआइ 68 दर्ज हुआ. इसी प्रकार आर्द्रता 83% दर्ज की गयी. पुरवा हवा 10.2 किमी प्रतिघंटे के रफ्तार से चलती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है