उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में तीन जुलाई को एक ही परिवार के चार लोगों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा कर जांच की. एसपी के साथ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता और मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये. बताया गया कि गांव के कुछ लोगों ने झुंड बनाकर विशाल कुमार शर्मा पर हमला किया था. जब उनके परिजन मदद को आये, तो उन पर भी हमला हुआ. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित विशाल कुमार शर्मा ने मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें 18 नामजद और 10 अज्ञात सहित कुल 28 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
पशु बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, छह लोग घायल
गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के बलुआ गद्दी टोला गांव में रास्ते पर पशु बांधने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो देखते-ही-देखते हिंसक झड़प में बदल गया. इस मारपीट में दोनों पक्षों से कुल छह लोग घायल हो गये. गांव के बाबूलाल गद्दी और उनके पड़ोसी सैन हुसैन गद्दी के बीच रास्ते पर पशु बांधने को लेकर पहले कहा-सुनी हुई. बात बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज और फिर मारपीट तक पहुंच गयी. इस घटना में बाबूलाल गद्दी गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि बीच-बचाव करने पहुंचे बशीर आलम, राबिया खातून और आसमा खातून भी चोटिल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष से सैन हुसैन सहित अन्य लोग भी घायल हुए हैं.
सभी घायलों को मांझा पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पीड़ित पक्ष ने मांझा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है