कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से 21 वर्षीय युवती के अचानक घर से बिना सूचना दिये अज्ञात व्यक्ति के साथ भागने का मामला सामने आया है. युवती के पिता ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि उनकी पुत्री 8 जुलाई को दोपहर 12:20 बजे घर से निकली और अपने साथ आधार कार्ड भी ले गयी. युवती किस व्यक्ति के साथ गयी है, इसका पता नहीं चल पाया है. परिजन द्वारा कई जगह खोजबीन की गयी, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने युवती की तलाश में छानबीन तेज कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है