भोरे. भोरे में सोमवार को सुबह से शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे सुबह की शुरुआत सुहावनी हो गयी. हल्की बूंदाबांदी ने मौसम में ठंडक घोल दी और लोगों को गर्मी से राहत मिली. दिन चढ़ने के साथ ही आसमान में बादलों का डेरा बना रहा. घने बादलों के कारण सूरज की किरणें धरती तक नहीं पहुंच पायीं, जिससे दिन भर मौसम में हल्की नमी और ठंडक महसूस की गयी. कई इलाकों में दिन के अलग-अलग समय में भी हल्की बारिश या फुहारें पड़ती रहीं. बारिश और बादलों के कारण जहां एक ओर दिन भर तापमान में गिरावट दर्ज की गयी, वहीं दूसरी ओर वातावरण में एक खुशनुमा महक घुल गयी. किसानों और आम लोगों ने इस मौसम का स्वागत किया है, खासकर उन क्षेत्रों में, जहां अब भी अच्छी बारिश का इंतजार था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है