उचकागांव. उचकागांव ब्लॉक मोड़ स्थित शिव मंदिर परिसर में जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार बदलाव यात्रा के तहत जनसभा आयोजित कर बदलाव का हुंकार भरा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मणि भूषण सिंह उर्फ बबलू बाबू ने की. उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रशांत किशोर की विचारधारा से अवगत कराया. महिला सेल की अनुमंडल अध्यक्ष रुखसाना परवीन ने कहा कि बिहार की महिलाएं इस बार बदलाव के लिए तैयार हैं. जनसुराज की सरकार बनते ही महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय पर रोक लगेगी. वरिष्ठ नेता सुभाष सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनसुराज केवल पार्टी नहीं, बल्कि बदलाव की विचारधारा है. सरकार बनने पर बिहार में उद्योग-कारखाने लगेंगे और पलायन रुकेगा. बैठक में कृष्णा राय, महासचिव सुदीश कुमार, सत्य प्रकाश राय समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है