22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : जनता दरबार : किसी को जमीन विवाद से मिली मुक्ति, किसी को अगली तारीख

गोपालगंज जिले के थानों में जनता दरबार लगा जमीन विवाद के मामले निबटाये गये. अधिकारियों ने एक-एक कर मामले की सुनवाई की और उसका निबटारा किया.

मांझा/थावे. शनिवार को गोपालगंज जिले के थानों में जनता दरबार लगा जमीन विवाद के मामले निबटाये गये. अधिकारियों ने एक-एक कर मामले की सुनवाई की और उसका निबटारा किया. इस क्रम में मांझा सीओ मुन्ना कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न पंचायतों से भूमि विवाद से संबंधित सात मामले आये. इनमें पांच मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की आपसी सहमति से किया गया. वहीं दो मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि को बुलाया गया. मौके पर अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, राजस्व कर्मचारी चंद्रभूषण सिंह,अंचल वकील सहित अन्य लोग उपस्थित थे. उधर, थावे थाना परिसर में शनिवार को सीओ कुमारी रूपम शर्मा की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया, जिसमे भूमि से संबंधित चार मामलों का निबटारा कर दिया गया. सीओ ने बताया कि जनता दरबार में भूमि संबधित नौ मामले आये थे, जिनमें से चार मामले का निबटारा कर दिया गया. पांच मामलों में पक्षकारों को अगले जनता दरबार में कागजात के साथ उपस्थित होने को कहा गया. मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, कर्मचारी सुरेश यादव व मंजू देवी सहित कई जनता दरबार मे मौजूद थे.

जनता दरबार में पांच वादों का निबटारा

बरौली. शनिवार को थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में पांच वादों का निबटारा किया गया, जबकि पांच मामले अनिर्णित रहे. सुबह से फरियादियों की भीड़ उमड़ी रही और उनका आना-जाना लगा रहा. लगभग साढ़े दस बजे अंचल के सीआइ राकेश कुमार थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष पप्पु कुमार के साथ जनता दरबार का संचालन शुरू किया. बड़ा बढेयां, मोहनपुर, बतरदेह, देवापुर, बरौली, फतेहपुर, बघेजी सहित कई गांवों के फरियादी पहुंचे. जटिल मामलों को नियमों के तहत समझदारी से निपटारा किया गया. अनिर्णित तीन मामले ऐसे थे जिनमें दोनों पक्ष आये, लेकिन एक के पास जरूरी कागजात नहीं थे. दो मामले ऐसे थे जिनमें एक पक्ष नहीं पहुंच सका. जनता दरबार में एसआइ प्रमोद कुमार सिंह, हृदयानंद राम, दिनेश कुमार यादव, महिला पुलिस बल की राजनंदिनी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे. राकेश कुमार ने बताया कि अनिर्णित मामलों का निबटारा अगले शनिवार किया जायेगा.

कुचायकोट में जनता दरबार में 11 मामलों का निबटारा

कुचायकोट. स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवादों के निबटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित 20 मामले आये, जिनमें से 11 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. शेष नौ मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गयी. तीन मामलों में पर्याप्त साक्ष्य नहीं होने के कारण सुनवाई अगले शनिवार को तय की गयी. जनता दरबार में थानाध्यक्ष आलोक कुमार, सीओ मणिभूषण कुमार तथा राजस्व कर्मचारी विनोद कुमार मौजूद रहे. दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लोग भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें लेकर पहुंचे थे. पूर्व में दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर निर्धारित समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel