गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के इटवा पुल के समीप रविवार की सुबह एक सड़क हादसे में 35 वर्षीय मजदूर दिलीप मांझी की जान चली गयी. जिगना के तोता राम टोला गांव निवासी सीता मांझी का पुत्र दिलीप मांझी रोज की तरह काम पर जा रहा था, तभी इटवा पुल के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर से वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में उसे मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया. इलाज के दौरान दिलीप मांझी की मौत हो गयी. हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों के अनुसार दिलीप मांझी परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था, ऐसे में उसकी मौत से घर की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गयी है. मीरगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है, ताकि उनके जीवन यापन में कुछ सहारा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है