22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संतान नहीं होने पर मार डाली गयी थी लाखमुनि देवी, मां ने बेटी के ससुरालवालों पर करायी प्राथमिकी

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के गोनियार गांव में शुक्रवार को संतान नहीं होने के कारण एक महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामले में नया मोड़ तब आया, जब मृतका की मां कुसुम देवी ने छह लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के गोनियार गांव में शुक्रवार को संतान नहीं होने के कारण एक महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामले में नया मोड़ तब आया, जब मृतका की मां कुसुम देवी ने छह लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका की मां सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली गांव की निवासी हैं. प्राथमिकी में कुसुम देवी ने बताया है कि उनकी पुत्री लाखमुनि देवी की शादी गोनियार गांव के राघव प्रसाद से हुई थी. शादी के बाद से ही लाखमुनी को संतान नहीं होने पर उसके पति राघव प्रसाद, सास लालझरी देवी, देवर सुबास प्रसाद, भतीजा अभिमन्यु प्रसाद, ननद शोभा देवी और संध्या देवी मिलकर प्रताड़ित करते थे. मृतका की मां ने बताया कि 12 जून की शाम लगभग 7 बजे उनकी पुत्री ने फोन कर जानकारी दी थी कि ससुराल वाले उसके पति की दूसरी शादी की योजना बना रहे हैं. विरोध करने पर उसे गाली-गलौज और मारपीट का शिकार बनाया जा रहा है. मां ने बताया कि 13 जून की सुबह जब वह गोनियार गांव पहुंचीं, तो देखा कि बेटी का शव घर के अंदर पड़ा हुआ है और पुलिस पहले से ही मौके पर मौजूद थी. जब उन्होंने ससुराल वालों से पूछताछ की, तो वे टालमटोल करने लगे. इसके बाद कुसुम देवी ने छह लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel