गोपालगंज. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें डॉ भीमराव आंबेडकर की तस्वीर उनके पैरों के पास रखी हुई नजर आ रही है. इस वीडियो ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और लालू प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा, लालू प्रसाद ढोंग करने वाले व्यक्ति हैं. वे न तो पिछड़ों के मसीहा हैं और न ही दलितों के हितैषी. उनका एकमात्र उद्देश्य अपने परिवार को लाभ पहुंचाना है. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के चलते जेल जा चुके लालू जी अब भी नहीं सुधरे हैं और उनका असली चेहरा इस वीडियो के माध्यम से सामने आ गया है. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि लालू जी चाहे तलवार से केक काटें या स्कूटर पर भैंस घुमाएं, लेकिन उन्हें डॉ आंबेडकर जैसे महान नेता का अपमान करने का अधिकार नहीं है. तस्वीर को पैरों के पास रखना अत्यंत निंदनीय है. उन्होंने इसके लिए सार्वजनिक माफी की मांग की और कहा कि उन्हें धार्मिक परंपराओं के अनुसार प्रायश्चित करना चाहिए.
भाजपा ने मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियां गिनायीं
गोपालगंज. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को सर्किट हाउस में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 20 जून को सीवान के जसौली मैदान में प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यह सभा केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है. गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्षों और पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के कार्यकाल में बड़ा अंतर है. यूपीए सरकार घोटालों और भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी रही. चाहे वह टूजी घोटाला हो, कोयला घोटाला या अन्य घोटाले. वहीं, नरेंद्र मोदी की सरकार जन अपेक्षाओं पर खरी उतरी है. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर भी भारत की प्रगति ने सबको चौंका दिया है. जहां चीन, जापान जैसे देशों की जीडीपी वृद्धि दर 1-2% रही, वहीं भारत की जीडीपी इस वर्ष अनुमानित 6.5% रहेगी. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस ने देशभर में पैदल यात्रा की, धरने दिये और रोजगार की मांग की, लेकिन असल में रोजगार और उद्योग तो एनडीए सरकार ने ही उपलब्ध कराये हैं. गिरिराज सिंह ने बताया कि 20 जून की जनसभा में गोपालगंज जिले से बड़ी भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गिरि, बरौली विधायक रामप्रवेश राय, एमएलसी राजीव कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी सहित कई नेता मौजूद रहे. वहीं, जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने भगवान परशुराम की तस्वीर देकर केंद्रीय मंत्री को सम्मानित किया. थावे दुर्गा मंदिर में केंद्रीय मंत्री ने पूजा-अर्चना कर देश की मंगल कामना की : थावे. थावे सिंहासनी मंदिर में शनिवार सुबह केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने पूजा-अर्चना कर देश की भलाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की. मंदिर के पुजारी मुकेश पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न करायी. गिरिराज सिंह ने कहा कि थावे मां के दर्शन कर उन्होंने समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है