गोपालगंज. शनिवार को मांझा, थावे व सिधवलिया समेत अन्य थानों में जनता दरबार लगा जमीन विवाद के मामलों का निबटारा किया गया. थावे में सीओ कुमारी रूपम शर्मा की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया, जिसमें भूमि संबंधित छह मामलों का निबटारा कर दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष हरेराम कुमार व मंजू देवी सहित पक्ष विपक्ष के लोग मौजूद थे. उधर, मांझा थाना परिसर में सीओ मुन्ना कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न पंचायतों से भूमि विवाद से संबंधित कुल पांच मामले आये. इसमें सीओ ने तीन मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की आपसी सहमति से किया. वहीं दो मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि को पक्षकारों को बुलाया गया. मौके पर अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, राजस्व कर्मचारी चंद्रभूषण सिंह, अंचल वकील सहित अन्य लोग उपस्थित थे. उधर, सिधवलिया थाना परिसर में भूमि विवाद संबंधित मामलों के निबटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया. सीओ प्रीतिलता एवं थानाध्यक्ष धीरज कुमार की अध्यक्षता में लगे जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरौली अंचल की सात पंचायत एवं सिधवलिया की छह पंचायतों के कुल 17 मामलों की सुनवाई की गयी. सुनवाई के दौरान 11 मामलों का निष्पादन कर दिया गयाए जबकि छह मामलों में अगली तिथि निर्धारित की गयी. जनता दरबार में सिधवलिया तथा बरौली के अंचल निरीक्षक उपस्थित रहे.
10 मामलों का किया गया निबटारा
कुचायकोट . भूमि विवाद के निबटारे को लेकर तीनों थानाें में जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे थे. जनता दरबार में जमीन विवाद के कुल 16 मामले आये, जिसमें ऑन ऑन द स्पाट 10 मामले का निष्पादन किया गया. कुचायकोट में थानाध्यक्ष आलोक कुमार एवं सीओ मणिभूषण कुमार व राजस्व कर्मचारी विनोद कुमार की मौजूदगी में मामले निबटाये गये. वहीं विश्वम्भरपुर थाने में आरओ मनन कुमार शुक्ल ने मामले का निबटारा किया, तो गोपालपुर में सीआइ विनोद राय के नेतृत्व में मामले निबटाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है