गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के बरौली बाजार के पास बुधवार को 16 धुर जमीन को लेकर चल रहा पुराना विवाद अचानक हिंसक हो गया. दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट और चाकूबाजी शुरू हो गयी, जिसमें एक ही परिवार की महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में स्व. मोतीलाल महतो के पुत्र साकेत कुमार, उनकी मां मानकी देवी, मैना देवी, पुत्री प्रीति देवी और मुन्ना महतो की पत्नी मीना देवी शामिल हैं. घटना उस वक्त हुई, जब दोनों पक्ष जमीन पर अपना-अपना दावा करते हुए आमने-सामने आ गये. बहस के दौरान गाली-गलौज के बाद मामला इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे. घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. कुछ की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. बरौली थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है