26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रह्मांड की रक्षा के लिए भगवान शिव ने किया विषपान

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के अमवा विजयपुर स्थित बाबा विजयनाथ मंदिर परिसर में जारी सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ में दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के अमवा विजयपुर स्थित बाबा विजयनाथ मंदिर परिसर में जारी सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ में दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. महायज्ञ के दौरान देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों काशी, अयोध्या, वृंदावन, मथुरा और कुरुक्षेत्र से आये विद्वानों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना व कथा वाचन किया जा रहा है. दूसरे दिन की कथा में काशी से आये प्रसिद्ध कथावाचक डॉ विनोद मणि त्रिपाठी ने शिव-सती प्रसंग सुनाया. उन्होंने कहा कि जब सृष्टि संकट में थी, तब भगवान शिव ने विषपान कर ब्रह्मांड की रक्षा की. आज के समय में जब हर घर में कलह और तनाव व्याप्त है ऐसे में हर व्यक्ति को अपने परिवार को बचाने के लिए शिव के समान त्याग करना होगा. बात-बात पर झगड़े और मारपीट नहीं, संयम और सहिष्णुता की आवश्यकता है. बता दें कि महायज्ञ 12 मई तक चलेगा. आयोजन के दौरान रामलीला, रासलीला, और बच्चों के लिए झूले, सर्कस और मीना बाजार की भी व्यवस्था की गयी है, जिससे यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक उत्सव में भी परिवर्तित हो गया है. महायज्ञ को सफल बनाने में अनिल किशोर तिवारी रामाशीष यादव, पैक्स अध्यक्ष नीरज तिवारी, बीडीसी डॉ मुन्ना सहनी, विद्या पांडेय, सुभाष तिवारी, मनु तिवारी, अनिल कुमार ओझा, रमाकांत तिवारी, चंदन चौहान, हरेंद्र चौहान, ब्यास चौबे, ओमप्रकाश तिवारी, डॉ. बृजकिशोर प्रसाद सिंह आदि लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel