27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन मतों से हारे, कोर्ट के आदेश पर फिर जीते मुखिया चंद्रकांत सिंह ने ली शपथ, कुचायकोट प्रखंड कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

कुचायकोट. प्रखंड की बखरी पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया चंद्रकांत सिंह उर्फ चिंटू सिंह को शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.

कुचायकोट. प्रखंड की बखरी पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया चंद्रकांत सिंह उर्फ चिंटू सिंह को शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. शपथ ग्रहण समारोह प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. यह शपथ समारोह राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पवन कुमार सिन्हा के निर्देश पर आयोजित किया गया. गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में बखरी पंचायत के मुखिया पद पर मात्र तीन मतों से हार-जीत का फैसला हुआ था. परिणाम से असंतुष्ट होकर प्रत्याशी एवं पूर्व मुखिया चंद्रकांत सिंह ने सिविल कोर्ट गोपालगंज में निर्वाचन वाद दायर किया. कोर्ट के आदेश पर मतदान केंद्र संख्या 365 पर गत पांच जून को पुनर्मतदान हुआ, जिसमें चंद्रकांत सिंह को 171 मतों से विजयी घोषित किया गया. इसके बाद निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें विधिवत शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश्वर कुमार सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरज सिंह, पंचायत समिति सदस्य राकेश तिवारी, मुन्ना राय, भरत शर्मा, मंजीत त्रिपाठी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद तौहीद सहित पंचायत के कई प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार सिंह, बलवंत सिंह, मंगल सिंह, तेज प्रताप ठाकुर, हसन रजा, वसी अहमद, प्रेमनाथ प्रसाद और सभी वार्ड सदस्य उपस्थित रहे. समारोह में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel