22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मीरगंज में प्राचीन शिव मंदिर में बाबा बर्फानी के रूप में सजाये गये महादेव

उचकागांव. सावन माह की तीसरी सोमवारी को मीरगंज के मिल रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का भव्य शृंगार बाबा बर्फानी के स्वरूप में किया गया.

उचकागांव. सावन माह की तीसरी सोमवारी को मीरगंज के मिल रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का भव्य शृंगार बाबा बर्फानी के स्वरूप में किया गया. इस अवसर पर पूरे दिन विशेष पूजा-अभिषेक का आयोजन हुआ. सवेरे से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी. जिला अभिषेक के बाद संध्या काल में मंदिर की विधिवत सफाई की गयी. गर्भगृह को शुद्ध जल से धोया गया और भगवान शिव को नदियों के पवित्र जल से स्नान कराकर दूध, दही, घी, मधु और गंगाजल से विशेष अभिषेक किया गया. अभिषेक के बाद भगवान शिव का शृंगार कर उन्हें बाबा बर्फानी के स्वरूप में सजाया गया. शृंगार दर्शन के लिए जैसे ही मंदिर के पट खोले गये. पूरा वातावरण हर हर महादेव, बोल बम, और ऊं नमः शिवाय के जयकारों से गूंज उठा. श्रद्धालु भगवान शिव के अद्भुत रूप को देखकर अभिभूत हो गये और देर रात तक पूजा-अर्चना व आरती में लीन रहे. श्रद्धा और आस्था का यह दृश्य भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel