22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : सावन में जलाभिषेक से बालखंडेश्वर महादेव की बरसती है कृपा

सावन का पवित्र महीना शुक्रवार से शुरू हो रहा है. शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में जनता सिनेमा रोड स्थित बालखंडेश्वर महादेव मंदिर है, जो शहर के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. यहां हर सोमवार-शुक्रवार व महाशिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु जुटते हैं.

गोपालगंज. सावन का पवित्र महीना शुक्रवार से शुरू हो रहा है. शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में जनता सिनेमा रोड स्थित बालखंडेश्वर महादेव मंदिर है, जो शहर के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. यहां हर सोमवार-शुक्रवार व महाशिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु जुटते हैं. जलाभिषेक से महादेव प्रसन्न होकर श्रद्धालुओं की मनोकामनाओं को पूरे करते हैं. महादेव का दूध, दही, गन्ने के रस से भी रुद्राभिषेक कराने का अपना महत्व है. मंदिर पुजारी पं सागर पांडेय ने बताया कि महादेव की कृपा से आजतक यहां आने वाले हर भक्त की कामना को महादेव ने पूरा किया है. सावन में हर दिन यहां काफी भीड़ होती है.

सुबह 4:30 बजे से रात आठ बजे तक खुलेगा मंदिर

सावन भर मंदिर सुबह 4:30 बजे से लेकर शाम नौ बजे तक भक्तों के दर्शन, पूजा-पाठ के लिए खुला रहता है. भक्त अपनी सहूलियत से जलाभिषेक कर सकते हैं. हालांकि रुद्राभिषेक के लिए महादेव मंदिर में तीन दिन पहले से समय निर्धारित कराना होता है.

दो सौ वर्ष पुराना है इतिहास

जनता सिनेमा रोड स्थित बालखंडेश्वर महादेव मंदिर का इतिहास काफी पुराना है. दो सौ वर्ष पहले से गोपालगंज शहर के बीचों बीच जहां बालखंडेश्वर महादेव का मंदिर है, बगल की छावनी में कुछ सैनिक भी रहते थे. सैनिकों द्वारा खेती करने के उद्देश्य से जब खेत की जोताई की गयी, तो तभी खेत से एक शिव लिंग निकला. हल से शिवलिंग को थोड़ी सी क्षति भी पहुंची थी. स्थानीय लोग व सैनिकों द्वारा खंडित शिवलिंग को वहीं स्थापित कर एक छोटा सा स्थान दे दिया गया. लोगों ने उसी दिन से पूजा-अर्चना शुरू कर दर. धीरे-धीरे जैसे-जैसे बात दूर तक पहुंची लोग पूजा करने के लिए पहुंचने लगे. इसके बाद यहां मंदिर का निर्माण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel