सासामुसा. विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के तिवारी मटिहनियां गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे व हथियार से जमकर मारपीट हो गयी. इसमें कई लोग घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया गया. मामले में पीड़ित उस्मान मियां ने विश्वंभरपुर थाने में आवेदन देकर गुहार लगायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि उस्मान मियां औऱ हासिम मियां के बीच मारपीट की घटना की जानकारी हुई है. दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त है. मामले में जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है