गोपालगंज. सरकारी स्कूलों में कक्षा 5 एवं 6 के गणितीय रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा विभाग की ओर से गणितीय समर कैम्प 2025 का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप गर्मी की छुट्टियों के दौरान दो जून से 21 जून तक गांव/टोला स्तर पर आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन प्रथम संस्था के सहयोग से किया जा रहा है. इस समर कैंप का उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं की सरल गणित करने की क्षमता को मजबूत किया जाये. चिह्नित बच्चों को रोजाना एक से डेढ़ घंटे तक गणित का विशेष प्रशिक्षण मिलेगा, जिसमें असर टूल की मदद से सीखने-सिखाने की प्रक्रिया संचालित की जायेगी. समर कैंप के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को बिहार शिक्षा परियोजना के कार्यालय में डीइओ के नेतृत्व में एक बैठक हुई. डीइओ योगेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. बैठक में विभाग के अधिकारी, क्वालिटी प्रभारी आरपी सिंह, प्रथम संस्था के संतोष कुमार, स्काउट के रवि कुमार सिंह, सभी प्रखंडों के बीइओ तथा विभिन्न संगठनों के अधिकारी मौजूद रहे.
विभिन्न संगठनों के स्वयंसेवक करेंगे शिक्षण, मिलेगी ट्रेनिंग
कैंप को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की आवश्यकता होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने विभिन्न संस्थानों और संगठनों से सहयोग मांगा है. डायट थावे के प्रशिक्षु, पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र, बिहार कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षु, जीविका से जुड़ीं दीदियों द्वारा प्रेरित युवा, नेहरू युवा केन्द्र, प्रथम संस्था, विभिन्न स्वयंसेवी संगठन तथा शिक्षित समाजसेवी युवक-युवतियाें को प्रथम संस्था द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिससे वे बच्चों को प्रभावी ढंग से शिक्षित करेंगे. सभी संबंधित विभागों और संस्थाओं से अनुरोध किया गया है कि वे 25 मई तक स्वयंसेवकों की सूची पोर्टल पर अपलोड कर दें, ताकि कार्यक्रम की तैयारी समयबद्ध रूप से पूरी हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है